उभरते सितारे कार्यक्रम

उभरते सितारे कार्यक्रम (यूएसपी) के अंतर्गत ऐसी भारतीय कंपनियों को चिह्नित किया जाता है, जो फ्यूचर चैंपियन हैं और उनमें निर्यातों की अच्छी संभावनाएं हैं। इसके तहत चिह्नित कंपनी का तकनीकी, उत्पाद अथवा प्रोसेस के लिहाज से बेहतर स्थिति में होना ज़रूरी है। ऐसी कंपनी यदि फिलहाल अंडर-परफॉर्मिंग है या बड़ी कंपनी के रूप में उभरने के लिए अपनी क्षमताओं का पूरा दोहन नहीं कर पा रही है, तो भी उसे सहायता दी जा सकती है। यह कार्यक्रम ऐसी कंपनियों की बाधाओं का पता लगाकर उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार इक्विटी, ऋण और तकनीकी सहयोग प्रदान करता है।


कार्यक्रम के उद्देश्य

क) वित्तीय सहायता सहित हैंडहोल्डिंग सहयोग के जरिए चुनिंदा क्षेत्रों में भारत की स्पर्धात्मकता बढ़ाना;

ख) विशिष्ट तकनीक, उत्पादों या प्रोसेस वाली कंपनियों को उनका निर्यात व्यवसाय बढ़ाने के लिए चिह्नित करना;

ग) निर्यातों की संभावनाओं वाली ऐसी इकाइयों को सहयोग करना, जो वित्त के अभाव में अपने परिचालन नहीं बढ़ा पा रही हैं;

घ) सफल कंपनियों को निर्यातों में आने वाली चुनौतियों को चिह्नित करना और उन्हें दूर करना;

ङ) मौजूदा निर्यातकों को अपने निर्यात उत्पादों को बढ़ाने और रणनीतिक एवं स्ट्रक्चर्ड निर्यात बाजार विकास पहल के जरिए नए बाजारों में प्रवेश कराने में सहयोग करना।


किस प्रकार की होगी सहायता

बैंक पात्र कंपनियों को निम्नलिखित के जरिए वित्तीय और परामर्शी दोनों प्रकार की सहायता प्रदान कर सकता हैः

क) इक्विटी / इक्विटी जैसे इंस्ट्रूमेंट्स के जरिए सहायता

ख) ऋण (निधिक / गैर निधिक): निम्नलिखित गतिविधियों में निवेश के जरिए उत्पादन इकाइयों के आधुनिकीकरण, प्रौद्योगिकी / क्षमता उन्नयन, अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) के लिए सहायताः

  • मशीनरी और उपकरण;

  • टूल्स, जिग्स और फिक्सचर;

  • टेस्टिंग/ क्वालिटी कंट्रोल इक्विपमेंट;

  • भूमि और भवन।

ग) उत्पाद के उन्नयन और सुधार, प्रमाणीकरण लागत, प्रशिक्षण खर्च, उत्पाद / बाजार विकास के लिए विदेशी यात्रा सहित बाजार विकास गतिविधियों, क्षेत्रों, बाजारों से संबंधित अध्ययनों, विनियमों, तकनीकी आर्थिक अर्थक्षमता (टीईवी) अध्ययन आदि के लिए तकनीकी (टेक्निकल) सहायता।


पात्रता

क) प्रौद्योगिकी, उत्पादों और प्रोसेस के मामलों में वैश्विक मानकों के अनुरूप विशिष्टता रखने वाली कंपनियां;

ख) बेहतर वित्तीय स्थिति और निर्यात उन्मुखता वाली मूलभूत रूप से मजबूत कंपनियां;

ग) वैश्विक बाजार में पहुंच बनाने योग्य लगभग INR 500 करोड़ तक के वार्षिक टर्नओवर वाली छोटी और मध्यम आकार की कंपनियां;

घ) बेहतर बिजनेस मॉडल, मजबूत प्रबंधन क्षमताओं और उत्पाद की गुणवत्ता पर फोकस करने वाली कंपनियां;

ङ) चुनिंदा क्षेत्रः ऑटोमोबाइल और ऑटो पुर्जे, एयरोस्पेस, पूंजीगत वस्तुएं, रसायन, रक्षा, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी और आईटी आधारित सेवाएं (आईटीईएस), मशीनरी, फार्मासूटिकल्स, उन्नत इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल्स और संबंधित क्षेत्र।


अधिक जानकारी के लिए इच्छुक कंपनियां कृपया seed@eximbankindia.in पर संपर्क कर सकती हैं।
फोनः +91-22-22172600 / +91-11-24607700