प्रबंधन

हमारा प्रबंधन नवोन्मेषी और अग्रणी सोच रखता है, जिससे हमें निरंतर ऊर्जा मिलती रहती है| यह ऊर्जा टीम के हर सदस्य को निरंतर सक्रिय रखते हुए परिणाम उन्मुख बनाती है|

प्रबंध निदेशक

उप प्रबंध निदेशक

प्रबंध निदेशक

प्रबंध निदेशक एक्ज़िम बैंक

सुश्री हर्षा बंगारी

प्रबंध निदेशक

सुश्री हर्षा बंगारी बैंक की प्रबंध निदेशक हैं। इससे पहले आप एक्ज़िम बैंक की उप प्रबंध निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्यरत थीं। आपने 1995 में एक्ज़िम बैंक जॉइन किया था।
सुश्री बंगारी अनुभवी फायनैंस प्रोफेशनल हैं और आपको वित्तीय क्षेत्र में 27 वर्ष से अधिक का अनुभव है। आपको बैंक की सभी प्रक्रियाओं और व्यवसाय नीतियों की विशद जानकारी है। आपको ट्रेजरी और विदेशी मुद्रा संसाधनों से लेकर जोखिम प्रबंधन, ग्राहक सेवा, देयता प्रबंधन जैसे बैंक के समस्त क्रियाकलापों का अनुभव है। अंतरराष्‍ट्रीय डेट कैपिटल मार्केट तथा अंतरराष्‍ट्रीय परियोजना वित्त आपकी रुचि के क्षेत्रों में शामिल हैं, जिनमें आपको 14 वर्ष से अधिक का अनुभव हासिल है।

सुश्री बंगारी कॉमर्स ग्रेजुएट एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।

उप प्रबंध निदेशक

श्री तरुण शर्मा

उप प्रबंध निदेशक

श्री तरुण शर्मा इंडिया एक्ज़िम बैंक के उप प्रबंध निदेशक हैं। इससे पहले आप बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्यरत थे और बैंक की प्रौद्योगिकी पहलों का नेतृत्व कर रहे थे। आपको व्यापार, प्रतिस्पर्धात्मकता,उद्योग और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास तथा नीति में दो दशक से अधिक का अनुभव है।

सीएफओ के रूप में अपने कार्यकाल से पहले तरुण बैंक के नई दिल्ली कार्यालय के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। आपने भारतीय कंपनियों की क्षमताएं बढ़ाने के लिए वित्त की स्ट्रक्चरिंग करने; मित्र देशों में सामाजिक-आर्थिक विकास परियोजनाओं को सहयोग प्रदान करने; सरकारी कार्य संभालने और नीति निर्माण में योगदान देने जैसे उत्तरदायित्व निभाए हैं। इस दौरान, तरुण ने ‘उभरते सितारे कार्यक्रम’ नाम की नई पहल शुरू करने का उत्तरदायित्व भी संभाला। यह कार्यक्रम ऐसे उद्यमों को चिह्नित करने और ऋण,इक्‍विटी तथा तकनीकी सहायता के जरिए सहयोग प्रदान करने के लिए है,जिनमें प्रौद्योगिकी, उत्पाद और प्रोसेस की दृष्‍टि से संभावनाएं हैं।

पिछले दो दशकों के दौरान, तरुण ने बैंक के पॉलिसी बिजनेस से लेकर रणनीति बनाने तक बैंक के विभिन्‍न परिचालन समूहों में काम किया है। आप अध्यक्ष के एक्ज़िक्यूटिव असिस्टैंट भी रहे हैं। आप बैंक के वाशिंगटन डीसी कार्यालय के निवासी प्रतिनिधि (अमेरिकाज़) भी रहे हैं। आपको विश्‍व बैंक की कैपेसिटी डेवलपमेंट एंड पार्टनरशिप यूनिट में परामर्शदाता के रूप में कार्य करने का अनुभव भी है।

आपने परियोजना निर्यातों पर एक पुस्तक- ‘कनेक्टिंग कॉन्टिनेंट्स विद इंडियन एक्सपर्टीज़’ भी लिखी है, जिसमें संपोषी तीव्र आर्थिक विकास के लिए भारत के प्रयासों में निर्यातों की भूमिका की पड़ताल की गई है।

आप पुणे से इंजीनियरिंग में ग्रैजुएट हैं। इसके बाद आपने मुंबई से प्रबंधन में पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की और अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से एडवांस्ड एक्ज़िक्यूटिव मैनेजमेंट प्रोग्राम भी किया है।

आपको अपने खाली समय में पढ़ने, संगीत सुनने और प्रौद्योगिकी रूपी सागर में गोते लगाना पसंद है।

उप प्रबंध निदेशक

सुश्री दीपाली अग्रवाल

उप प्रबंध निदेशक

सुश्री दीपाली अग्रवाल ने मुंबई स्थित ‘जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़’ से फायनैंस में एमबीए करने के बाद 1995 में बैंक जॉइन किया। आप वाणिज्य में स्‍नातक हैं और आपको पिछले 28 वर्षों से बैंक के भारत तथा विदेश स्थित कार्यालयों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का अनुभव है। आप बैंक के पश्‍चिमी क्षेत्रीय प्रतिनिधि कार्यालय के साथ-साथ बैंक के सिंगापुर प्रतिनिधि कार्यालय की भी प्रमुख रह चुकी हैं। आपने कॉर्पोरेट बैंकिंग, परियोजना निर्यात, कॉर्पोरेट संचार और ब्रांड प्रबंधन जैसे क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रासरूट स्तर के दस्तकारों के उत्थान, महिला सशक्तीकरण, कौशल विकास और मानव संसाधन प्रबंधन, विशेष परिस्थिति समूह जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों में काम करते हुए घरेलू और अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में निर्धारित सांस्थानिक लक्ष्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त किया है। वर्तमान में आप बैंक की मुख्य वित्तीय अधिकारी हैं।

सुश्री अग्रवाल, भारतीय कंपनियों की स्पर्धात्मक क्षमताएं बढ़ाने के उद्देश्य से स्थापित किए गए ‘सीआईआई-एक्ज़िम बैंक अवॉर्ड फॉर बिजनेस एक्सीलेंस’ की क्‍वालिफाइड मूल्यांकनकर्ता हैं। आप विभिन्‍न उद्योगों में कुछ कंपनियों के बोर्ड में नामित निदेशक भी रही हैं। आप नीति निर्माण और रोड मैप विकास संबंधी सरकारी स्तर की समितियों में एक कार्यकारी समूह के सदस्य के रूप में भी भागीदार रही हैं और अपना योगदान देती रही हैं। नूतन पहलों की संकल्पना कर उन्हें क्रियान्वित करते हुए बैंक की ब्रांड छवि और विज़िबिलिटी बढ़ाने के अलावा ग्रासरूट स्तर के दस्तकारों के उत्थान और महिला सशक्तीकरण में भी आपकी बड़ी भूमिका रही है। महामारी के दौरान, आपने निरंतर नवीन उपायों और नई पहलें करते हुए पूरे स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्‍चित की और श्रमशक्ति संसाधनों का असाधारण रूप से प्रबंधन कर कार्य को सुगम बनाया। बैंक के आस्ति आधार बनाने, आय में वृद्धि करने और वसूली में भी आपका अहम योगदान रहा है।

मुख्य महाप्रबंधक

मुकुल सरकार

श्री मुकुल सरकार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक (ऑनर्स) हैं और भारतीय प्रबंध संस्थान, कोलकाता से प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा धारक हैं। आपने 1998 में बैंक जॉइन किया और वर्तमान में बैंक के जोखिम प्रबंधन समूह के प्रमुख और मुख्य जोखिम अधिकारी हैं। आप मुख्य रणनीति अधिकारी भी हैं। इससे पहले, आप परियोजना निर्यात समूह के प्रमुख रहे हैं। आपको निवेश बैंकिंग, कॉर्पोरेट क्रेडिट, परियोजना वित्त, अंतरराष्ट्री य अधिग्रहण वित्तपोषण, एसएमई ऋण और स्ट्रक्चर्ड व्यापार वित्त में 25 से अधिक वर्षों का प्रोफेशनल अनुभव है।

श्री सरकार खगोल विज्ञान और पूंजी बाजार में भी रुचि रखते हैं।

मुख्य महाप्रबंधक

डेविड सिनाटे

श्री डेविड एल. सिनाटे मुख्य महाप्रबंधक तथा बैंक के प्रधान कार्यालय स्थित शोध एवं विश्लेषण समूह के प्रमुख हैं। श्री सिनाटे को अंतरराष्ट्रीय व्यापार और वित्त में विशेषज्ञता हासिल है। आप बैंक में शोध संबंधी गतिविधियों का पर्यवेक्षण और समन्वय करते हैं। इनमें भारत के व्यापार और निवेश संभावनाओं की दृष्टि से क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर वैश्विक व्यापार और आर्थिक विकास का विश्लेषण करना तथा देशगत जोखिमों और संभावनाओं का मूल्यांकन करना शामिल है। आपने भारत तथा विदेशों में बहुसंख्य सेमिनारों में बैंक का प्रतिनिधित्व किया है। इससे पहले आप पर बैंक में कॉर्पोरेट संचार समूह, निर्यात मार्केटिंग, आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्रशासन, विदेशी कार्यालय समन्वय और आंतरिक लेखा परीक्षा जैसे विभिन्न समूहों को संभालने का उत्तरदायित्व भी रहा है। 1998 में एक्ज़िम बैंक जॉइन करने से पहले आपने भारतीय रिज़र्व बैंक, केंद्रीय कार्यालय, मुंबई में अनुसंधान अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। श्री सिनाटे ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक डिग्री (अर्थशास्त्र ऑनर्स) में और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से अर्थशास्त्र में मास्टर्स डिग्री हासिल की। फोटोग्राफी, टेबल टेनिस और संगीत (गिटार) में आपकी रुचि है।

मुख्य महाप्रबंधक

रीमा मारफतिया

कॉमर्स ग्रैजुएट सुश्री रीमा मारफतिया ने भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर से वित्त में विशेषज्ञता के साथ व्यवसाय प्रबंधन में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा भी किया है। वर्तमान में, आप बैंक के आंतरिक लेखा परीक्षा समूह की प्रभारी हैं। आपको कॉर्पोरेट ऋण, ट्रेजरी, लेखा, प्रबंधन सूचना प्रणाली जोखिम प्रबंधन और लेखा परीक्षा जैसे क्षेत्रों में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है। आपने भारत और विदेशों में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया है। आपने वित्तीय संस्थाओं से संबंधित मामलों को लेकर भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा गठित विभिन्न समितियों में एक्ज़िम बैंक का प्रतिनिधित्व किया है। आप सहायता प्रदान की गई विभिन्न भारतीय कंपनियों के बोर्ड में बैंक की नामिती निदेशक रह चुकी हैं।

मुख्य महाप्रबंधक

मंजिरी भालेराव

मंजिरी भालेराव ने 1997 में बैंक जॉइन किया। आपने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), रुड़की से कंप्यूटर साइंस में बीटेक (ऑनर्स) किया और भारतीय विदेश व्यापार संस्थान, नई दिल्ली से अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय में मास्टर्स डिग्री हासिल की। आप भारतीय बैंकर संस्थाान की सर्टिफाइड एसोसिएट हैं। वर्तमान में आप बैंक के प्रधान कार्यालय में अनुपालन समूह की प्रमुख हैं और बैंक की मुख्य अनुपालन अधिकारी भी हैं। इससे पहले आप कॉर्पोरेट बैंकिंग समूह की प्रमुख के रूप में वाणिज्यिक बैंकिंग व्यवसाय, और विशेष परिस्थिति समूह की प्रमुख के रूप में बैंक के स्ट्रेस्ड असेट्स संबंधी कार्यभार संभाल रही थीं। आपको परियोजना वित्तपोषण, इंफ्रास्ट्रक्चर वित्तपोषण, कॉर्पोरेट ऋण, निवेश बैंकिंग, विदेशी निवेश वित्त और व्यापार वित्त के क्षेत्र में देशभर में कार्य करने का 23 वर्ष से अधिक का अनुभव है। रिलेशनशिप मैनेजमेंट, भारत और विदेशों में वित्तीय संरचना और स्पेशल सिचुएशंस अकाउंट्स में आपकोअच्छा अनुभव है।आपने बैंक के नई दिल्ली कार्यालय में भी विभिन्न कार्यभार संभाले हैं। आप कंपनियों की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमताएं बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किए गए सीआईआई-एक्ज़िम बैंक अवॉर्ड फॉर बिजनेस एक्सीलेंस की क्वालिफाइड मूल्यांकनकर्ता हैं। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त ईएफक्यूएम एक्सीलेंस मॉडल पर आधारित पुरस्कार है। आप विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों के निदेशक मंडल में भी रही हैं।

मुख्य महाप्रबंधक

गौरव भंडारी

श्री गौरव भंडारी दिल्ली विश्वविद्यालय से इकनॉमिक्स ऑनर्स में फर्स्ट क्लास ग्रेजुएट तथा फायनैंस और मार्केटिंग में विशेषज्ञता के साथ भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कलकत्ता के भूतपूर्व छात्र हैं। आप इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटैंट्स ऑफ इंडिया से फेलो कॉस्ट और मैनेजमेंट अकाउंटैंट हैं। आप भारतीय बैंकर संस्थान के सर्टिफाइड एसोसिएट भी हैं और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फायनेंस के सर्टिफाइड बैंकिंग कंप्लायंस प्रोफेशनल भी हैं। आपको अखिल भारतीय वित्तीय संस्थाओं में कॉर्पोरेट ऋण, अंतरराष्ट्रीय व्यापार और निवेश वित्त, ऋण-व्यवस्था, स्ट्रक्चर्ड ऋण, ऋण जोखिम प्रबंधन, अकाउंटैंसी, लायबिलिटी साइड मैनेजमेंट, ट्रेजरी फंक्शन और विदेशी मुद्रा संसाधन जुटाने एवं अनुपालन जैसे क्षेत्रों में 27 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इससे पहले आप बैंक के प्रधान कार्यालय में ऋण प्रशासन समूह के प्रमुख रहे हैं, जो मुख्य रूप से स्पेशल सिचुएशंस अकाउंट्स संभालता है। साथ ही आप बैंक के मुख्य अनुपालन अधिकारी भी रहे हैं। आप लंदन में बैंक के निवासी प्रतिनिधि और फिर लंदन शाखा के मुख्य कार्यकारी भी रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय व्यापार वित्त, अंतरराष्ट्रीय ऋण पूंजी बाजार और दबावग्रस्त आस्ति प्रबंधन आपके रुचि के क्षेत्र हैं।

मुख्य महाप्रबंधक

उत्पल गोखले

श्री उत्पल गोखले इंजीनियरिंग में ग्रैजुएट हैं और आपने प्रबंधन में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा किया है। आपको दो दशकों से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में आप प्रशासन समूह के प्रभारी हैं।

मुख्य महाप्रबंधक

विक्रमादित्य उगरा

श्री विक्रमादित्य उगरा ने 1996 में एक्ज़िम बैंक जॉइन किया था। आपने विगत वर्षों में परियोजना निर्यात, निर्यात ऋण, ऋण-व्यवस्था और कॉर्पोरेट बैंकिंग से लेकर रणनीति, अनुपालन और शोध एवं विश्‍लेषण और मार्केटिंग सलाहकारी सेवाओं जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों में काम किया है। आप इससे पहले लंदन शाखा के मुख्य कार्यकारी, मुख्य अनुपालन अधिकारी, निदेशक मंडल के सचिव और बैंक के मुंबई एवं पुणे स्थित क्षेत्रीय कार्यालयों के क्षेत्रीय प्रमुख भी रहे हैं। आप लंदन में बैंक की पहली शाखा स्थापित करने वाली टीम के सदस्य रहे हैं और बैंक के वाणिज्यिक व्यवसाय वर्टिकल्स की पुनर्संरचना की है। आपने दक्षिण अफ्रीका और घाना में वित्तीय संस्थाओं के लिए निर्यात ऋण हेतु क्षमता निर्माण पर परामर्शी अध्ययन किए हैं। आप कंपनियों की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमताएं बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किए गए सीआईआई-एक्ज़िम बैंक अवॉर्ड फॉर बिजनेस एक्सीलेंस के क्‍वालिफाइड मूल्यांकनकर्ता हैं। यह यूरोपियन फाउंडेशन फॉर क्‍वालिटी मैनेजमेंट के टोटल क्‍वालिटी मैनेजमेंट (टीक्यूम) मॉडल पर आधारित एक समग्र गुणवत्ता प्रबंधन पुरस्कार है। आप भारतीय कंपनियों के निदेशक मंडल में रहे हैं और बैंक प्रशिक्षण महाविद्यालयों तथा उद्योग निकायों में निर्यात वित्तपोषण के विभिन्‍न पहलुओं पर व्याख्यान भी देते रहे हैं। मुंबई विश्‍वविद्यालय से अर्थशास्‍त्र में स्‍नातक करने के बाद आपने मुंबई के जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ से प्रबंधन में मास्टर्स डिग्री हासिल की। आपको यूके स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर बिज़नेस स्कूल से ‘एडवांस्ड सर्टिफिकेट इन कंप्लायंस’ भी प्राप्त है।

मुख्य महाप्रबंधक

लोकेश कुमार

श्री लोकेश कुमार राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना से सिविल इंजीनियरिंग में स्‍नातक हैं। आपने एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट, पटना से मार्केटिंग मैनेजमेंट में मास्टर्स डिग्री हासिल की और इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय मुक्त विश्‍वविद्यालय से वित्तीय प्रबंधन में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा भी किया है। आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट हैं।

आपने एक्ज़िम बैंक 2008 में जॉइन किया था और वर्तमान में आप बैंक के अवसंरचना समूह तथा विकास साझेदारी प्रशासन (डीपीए III) कार्य के प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त, आप पर बैंक के नई दिल्ली कार्यालय के प्रशासन का भी उत्तरदायित्व है। इससे पहले, श्री कुमार ने बैंक के मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय में नव व्यवसाय विकास समूह के प्रमुख के रूप में ‘व्यापार सहायता कार्यक्रम’, ‘फैक्टरिंग’ और बैंक की ग्रासरूट पहलों का उत्तरदायित्व संभाला है। आप बैंक के मानव संसाधन प्रबंधन, राजभाषा और विशेष परिस्थिति समूह के भी प्रमुख रहे हैं। इसके अलावा, आप बैंक की लंदन शाखा तथा पुणे क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख भी रह चुके हैं। इससे पहले, श्री कुमार बैंक के कॉर्पोरेट बैंकिंग, परियोजना निर्यात और व्यापार वित्त समूहों में भी कार्यरत रहे हैं। आप श्रीलंका निर्यात ऋण बीमा निगम में क्षमता विकास के लिए परामर्श संबंधी कार्य करने वाली बैंक की टीम का भी हिस्सा रहे हैं। बैंक को यह कार्य राष्‍ट्रमंडल सचिवालय, लंदन द्वारा सौंपा गया था।

श्री कुमार को बैंकिंग जगत में 29 वर्षों का अनुभव है, जिनमें से एक दशक से अधिक का वाणिज्यिक बैंकिंग का अनुभव है। आपने देश-विदेश की कई यात्राएं की हैं। नेटवर्किंग, पठन-पाठन, पाक कला और यात्राएं करना आपकी रुचि के विषय हैं।

मुख्य महाप्रबंधक

रिकेश चंद

श्री रिकेश चंद को 25 वर्ष से अधिक का अनुभव है। आपको इंडिया एक्ज़िम बैंक में 18 वर्ष का अनुभव है, जहां आप विभिन्‍न स्थानों पर विभिन्‍न भूमिकाओं में रहे हैं। आपने 2004 में बैंक जॉइन किया था। वर्तमान में आप बैंक के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक राष्‍ट्रीय निर्यात बीमा खाते के अंतर्गत क्रेता ऋण (बीसी-एनईआईए) समूह के प्रमुख हैं। इससे पहले आप बैंक के विशेष परिस्थिति समूह तथा अहमदाबाद और दुबई, (यूएई) में बैंक के कार्यालयों के प्रमुख रह चुके हैं। आपको चार साल के वाणिज्यिक बैंकिंग के अनुभव के अतिरिक्त, कॉर्पोरेट बैंकिंग, व्यापार वित्त और वसूली में प्रोफेशनल अनुभव प्राप्त है। आप राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), सूरत से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्‍नातक हैं और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट हैं।
श्री चंद ने व्यवसाय के सिलसिले में विभिन्‍न देशों की यात्रा की है और अंतरराष्‍ट्रीय कार्यक्रमों तथा संगोष्‍ठियों में में प्रजेंटेशन दी हैं। पूंजी बाजारों और दबावग्रस्त आस्ति प्रबंधन में आपकी दिलचस्पी है।

मुख्य महाप्रबंधक

मीना वर्मा

सुश्री मीना वर्मा वित्त और मार्केटिंग में विशेषज्ञता के साथ पूना विश्वविद्यालय से प्रबंधन में ग्रेजुएट हैं। आपने 2005 में भारतीय निर्यात-आयात जॉइन किया। आप बैंक में ट्रेजरी और लेखा समूह में डेरिवेटिव्स सहित फंडरेज़िंग और ट्रेजरी प्रबंधन का कार्यभार संभाल चुकी हैं। एक्ज़िम बैंक से पहले आप राष्ट्रीय आवास बैंक में ऐसे ही क्षेत्रों में काम कर चुकी हैं। वर्तमान में आप बैंक के प्रमुख कार्यक्रम ऋण-व्यवस्था की प्रभारी हैं।

लोगों से मिलना-जुलना, पढ़ना और यात्राएं करना आपको पसंद है।

मुख्य महाप्रबंधक

टी.डी. सिवाकुमार

श्री टी.डी. सिवाकुमार को लगभग 28 वर्षों का अनुभव है। इनमें से आपने 24 वर्षों तक इंडिया एक्ज़िम बैंक में अलग-अलग स्थानों पर विभिन्‍न उत्तरदायित्व संभाले हैं और करियर के शुरुआती दौर में 4 वर्ष तक बैंकिंग जगत का अनुभव लिया है। आपने वर्ष 2000 में एक्ज़िम बैंक जॉइन किया था और वर्तमान में आप अंतरराष्‍ट्रीय संबंध समूह के प्रमुख हैं। इससे पहले, आप बैंक के ऋण मूल्यांकन, फैक्टरिंग व्यवसाय, परियोजना निर्यात और कॉर्पोरेट बैंकिंग समूह तथा बैंक के वॉशिंगटन डीसी, चेन्‍नै और बेंगलूरु कार्यालयों के प्रमुख रह चुके हैं।

श्री सिवाकुमार को वॉशिंगटन डीसी स्थित ‘इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनैशनल फायनैंस’ द्वारा 2014 में इसके ‘फ्यूचर लीडर्स ग्रुप’ के लिए चुना गया था। इसमें 40 वर्ष या इससे कम उम्र के प्रतिभागियों को उनकी संबंधित संस्थाओं द्वारा उनके ट्रैक रिकॉर्ड और वैश्‍विक वित्त क्षेत्र में फ्यूचर लीडर बनने की उनकी क्षमताओं के आधार पर नामित किया गया था। आप भारतीय प्रबंध संस्थान-बैंगलोर द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के वरिष्‍ठ प्रबंधन के लिए आयोजित वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो और भारतीय बैंक संघ के ‘नेतृत्व विकास कार्यक्रम’ का भी हिस्सा रहे हैं। आपने CAFRAL और ‘मैकडॉन स्कूल ऑफ बिजनेस’, जॉर्जटाउन विश्‍वविद्यालय, वॉशिंगटन डीसी, यूएसए द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘एडवांस्ड लीडरशिप प्रोग्रामः क्रेडिट्स, मार्केट्स एंड फायनैंशल टेक्नोलॉजीज़’ में भी हिस्सा लिया है। आपने ICLIF, मलेशिया और ‘ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट’, ऑस्ट्रेलिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘हाई परफॉर्मर्स लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम’ में भी हिस्सा लिया है। आप राष्‍ट्रमंडल लघु राष्‍ट्र व्यापार वित्त सुविधा संबंधी सलाहकारी समूह के सदस्य रहे हैं। श्री सिवाकुमार ने ‘अलागप्पा कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी’, अन्‍ना विश्‍वविद्यालय, चेन्‍नै से लेदर टेक्नोलॉजी में स्‍नातक और ‘भारतीदासन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट’, तिरुचिरापल्ली से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फायनैंस एंड मार्केटिंग) में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। आपने विकास वित्तपोषण और सार्वजनिक निजी भागीदारी संबंधी विश्‍व बैंक के ‘मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स’ भी पूरे किए हैं।

श्री सिवाकुमार आप अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। फुर्सत के समय में परिवार के साथ समय बिताना, फिल्में देखना और यात्राएं करना आपको पसंद है।

महाप्रबंधक

धर्मेन्द्र सचान

श्री धर्मेंद्र सचान एक अनुभवी ज्ञान प्रबंधन पेशेवर हैं। आपने कॉमर्स में स्नातक और राजस्थान विश्वविद्यालय से पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। आपने कंप्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा भी किया है। आपको देश भर के विभिन्न संस्थानों में चीफ लर्निंग ऑफिसर और चीफ नॉलेज ऑफिसर के रूप में 26 साल से अधिक समय तक कार्य करने का अनुभव है। श्री सचान ने 1997 में बैंक जॉइन किया था और वर्तमान में बैंक के मार्केटिंग सलाहकारी सेवाएं समूह, ज्ञान केंद्र के अलावा व्यापार सूचना एवं सुगमीकरण पोर्टल ‘एक्ज़िम मित्र’ के प्रमुख हैं। श्री सचान इससे पहले बैंक के ग्रासरूट उद्यम विकास समूह, सूचना प्रौद्योगिकी समूह और राजभाषा समूह के प्रमुख रह चुके हैं। पूरे भारत में, दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य अमेरिका के 75 से ज्यादा छोटे और बड़े पुस्तकालयों का ऑटोमेशन किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा में पूर्णतः रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन आधारित ज्ञान संसाधन केंद्र (लर्निंग रिसोर्स सेंटर) की स्थापना करने में आपकी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है तथा पुस्तकालयों में ज्ञान प्रबंधन कार्यप्रणाली की शुरुआत करने जैसी उपलब्धियां आपके नाम हैं।
आप एक उत्साही साइकलिस्ट भी हैं और इसके लिए आपको ‘ब्रेवेरांदोनरमॉन्द्यो’ मेडल भी मिला है।

महाप्रबंधक

सुजीत भाले

श्री सुजीत भाले को बैंकिंग क्षेत्र में 28 वर्षों का अनुभव है। आपको लंदन और दुबई में भी मुख्य रुप से कॉर्पोरेट बैंकिंग क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है।

श्री सुजीत वर्तमान में एक्ज़िम बैंक के प्रधान कार्यालय में ऋण परिचालन और निगरानी समूह के प्रमुख हैं। यहां आप बैंक के दो प्रमुख कार्यक्रमों, ‘उभरते सितारे कार्यक्रम’ और ‘व्यापार सहायता कार्यक्रम’ के परिचालन और निगरानी संबंधी कार्य संभालते हैं। आपको बैंक के ऋण मूल्यांकन, कॉर्पोरेट बैंकिंग, ऋण परिचालन, विशेष परिस्थितियां जैसे महत्त्वपूर्ण समूहों में काम करने का अनुभव रहा है।

इससे पहले आप बैंक की लंदन शाखा के प्रमुख कार्यकारी और पुणे क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रमुख भी रहे हैं। श्री भाले को लंदन शाखा का कार्यभार संभालने के दौरान ‘कॉमनवेल्थ स्मॉल स्टेट्स ट्रेड फायनैंस फैसिलिटी’ के लिए सलाहकार समूह के सदस्य के रूप में भी नामित किया गया था। इस समूह ने छोटे राष्‍ट्रमंडल देशों में छोटे बैंकों के साथ व्यापार वृद्धि के सुगमीकरण संबंधी एक ढांचा सुझाने का अहम काम किया था।

आप बैंक द्वारा बनाए गए विभिन्‍न एकीकृत विश्लेषण समूहों और टास्क फोर्स का भी हिस्सा रहे हैं, जिनका गठन गिफ्ट सिटी में बैंक के परिचालन शुरू करने, बैंक के वाणिज्यिक व्यवसाय के पुनर्गठन आदि जैसे रणनीतिक व्यावसायिक निर्णय लेने के लिए किया गया था।

श्री सुजीत बैंक द्वारा एक्सपोज़र ली गई कुछ कंपनियों के बोर्ड में नामिती निदेशक (एक्ज़िम बैंक का प्रतिनिधित्व करते हुए) भी रहे हैं।

श्री सुजीत ने विशेष रूप से बुनियादी ढांचागत वित्तपोषण के लिए भारत सरकार द्वारा स्थापित वित्तीय संस्था राष्‍ट्रीय अवसंरचना वित्तपोषण और विकास बैंक में हाल ही 15 महीने का कार्यकाल पूरा किया है। यहां आपने बुनियादी ढांचागत क्षेत्र के अकाउंट्स पर काम किया और विभिन्‍न कंपनियों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक के ऋणों की मंजूरी दिलाकर इस क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

2012 में एक्ज़िम बैंक जॉइन करने से पहले श्री सुजीत ने बैंक ऑफ बड़ौदा में करीब 15 साल काम किया है। इस दौरान आपको लोन सिंडिकेशन, परियोजना मूल्यांकन, अवसंरचना वित्त, टेक्नो-इकनॉमिक व्यवहार्यता अध्ययन आदि क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव रहा है। आपने बैंक ऑफ बड़ौदा में क़रीब 4 साल तक दुबई स्थित कार्यालय में सिंडिकेटेड लोन से संबंधित कार्यभार संभाला है।

श्री सुजीत इंजीनियरिंग (औद्योगिक इंजीनियरिंग) में स्‍नातक, व्यवसाय प्रशासन में स्‍नातकोत्तर हैं। आपने इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट एंड रिसर्च इन बैंकिंग टेक्नोलॉजी, हैदराबाद (आरबीआई द्वारा स्थापित संस्थान) से बैंकिंग टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया है। आप सर्टिफाइड एसोसिएट ऑफ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स हैं।

श्री सुजीत राजनीति और वित्तीय मामलों में रुचि रखते हैं। क्रिकेट और फिल्मों में आपकी रुचि है।

महाप्रबंधक

शिल्पा वाघमारे

सुश्री शिल्पा वाघमारे वाणिज्य में स्नातक हैं और मुंबई विश्‍वविद्यालय से वित्त में विशेषज्ञता के साथ मैनेजमेंट स्टडीज़ में स्नातकोत्तर हैं। आप भारतीय बैंकर संस्थान की सर्टिफाइड एसोसिएट हैं और वर्तमान में बैंक के विशेष परिस्थिति समूह की प्रमुख हैं। आपने 2011 में बैंक जॉइन किया था। बैंक जॉइन करने से पहले आपने एक राज्य स्तरीय वित्तीय कॉर्पोरेशन में परियोजना वित्त, ऋण परिचालन और आस्ति प्रबंधन समूह में और इसकी सहायक कंपनी में आस्ति पुनर्संरचना प्रभाग में काम किया है। आप दबावग्रस्त आस्तियों, बैंक के क्षेत्रीय और विदेश स्थित कार्यालयों से संपर्क जैसे कार्यों सहित वाणिज्यिक और पॉलिसी व्यवसाय के अंतर्गत परियोजना वित्त जैसे क्षेत्रों में कार्यरत रही हैं। इससे पहले आप परियोजना निर्यात समूह और राष्‍ट्रीय निर्यात बीमा खाते के अंतर्गत क्रेता ऋण (बीसी-एनईआईए) समूह की प्रमुख रही हैं, जो बैंक के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है। आपको दबावग्रस्त आस्तियों के प्रबंधन और समाधान, कानूनी मामलों और परियोजना वित्त में दो दशकों से अधिक का अनुभव है। आपको संगीत, नृत्य, पाक कला और यात्राएं करना पसंद है।

महाप्रबंधक

उदय शिंदे

श्री उदय शिंदे वाणिज्य में स्‍नातक और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज़, मुंबई से पर्सनल मैनेजमेंट एंड इंडस्ट्रियल रिलेशंस में स्‍नातकोत्तर हैं। आपने 1997 में एक्ज़िम बैंक जॉइन किया था। वर्तमान में आप मानव संसाधन प्रबंधन समूह के प्रमुख हैं।

आपको मानव संसाधन और प्रशासन क्षेत्र के विशेषज्ञ के रूप में 26 वर्षों से अधिक समय तक कार्य करने का अनुभव है। आप कॉर्पोरेट संचार समूह, प्रशासन समूह और राजभाषा समूह के भी प्रमुख रहे हैं। वर्तमान में आप सूचना का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बैंक के केंद्रीय लोक-सूचना अधिकारी का उत्तरदायित्व भी संभाल रहे हैं।

कर्मचारियों से समन्वय बनाए रखने, प्रतिभा खोज एवं प्रबंधन तथा सुविधा प्रबंधन में आपकी रुचि है। इसके अतिरिक्त, आप बैंक के कॉर्पोरेट बैंकिंग समूह और जोहांस्बर्ग प्रतिनिधि कार्यालय में सेकेंडमेंट पर रहे हैं। क्रिकेट और टेबल टेनिस जैसे खेलों के साथ-साथ खगोल विज्ञान से जुड़े कार्यक्रम देखने, पाक कला, यात्राएं करने और चित्रकारी में आपकी विशेष रुचि है।

महाप्रबंधक

निर्मित वेद

श्री निर्मित वेद ने वर्ष 2000 में इंडिया एक्ज़िम बैंक जॉइन किया। वर्तमान में आप बैंक के परियोजना निर्यात समूह में कार्यरत हैं। इससे पहले आपको बैंक के प्रधान कार्यालय में कॉर्पोरेट बैंकिंग समूह, लघु एवं मध्यम उद्यम समूह और व्यवसाय विकास समूहों में काम करने का अनुभव है। आप बैंक के मुंबई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय और हंगरी तथा दुबई प्रतिनिधि कार्यालयों के भी प्रमुख रहे हैं। बैंक के दुबई कार्यालय की स्थापना में आपका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है।

श्री वेद वाणिज्य में स्नातक हैं। सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च से आपने मैनेजमेंट स्टडीज (फायनैंस) में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। आपने यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, सिडनी से बैंकिंग और फायनैंस में भी मास्टर्स किया है।

आप क्रिकेट प्रेमी हैं और अपने खाली समय में हिन्दी संगीत सुनना और खाना बनाना पसंद करते हैं।

महाप्रबंधक

मेघना जोगलेकर

सुश्री मेघना जोगलेकर ने 2002 में इंडिया एक्ज़िम बैंक जॉइन किया था। वर्तमान में आप संपोषी उद्यम एवं निर्यात विकास समूह की प्रमुख हैं। इससे पहले आप बैंक के ट्रेजरी एवं लेखा समूह में संसाधन जुटाने संबंधी कार्य संभाल रही थीं। बैंक में लगभग 21 वर्ष के अपने करियर के दौरान आपने इंडिया एक्ज़िम बैंक के प्रमुख ऋण परिचालनों का अनुभव हासिल किया। आप बैंक के प्रतिनिधि कार्यालयों तथा प्रधान कार्यालय में रहीं और इस दौरान ऋण-व्यवस्था, कॉर्पोरेट बैंकिंग, व्यापार वित्त, परियोजना वित्त एवं लघु और मध्यम उद्यम तथा कृषि वित्तपोषण जैसे उत्पादों सहित बैंक के समस्त उत्पादों के परिचालन का अनुभव हासिल किया।

प्रधान कार्यालय में पदस्थापना से पहले सुश्री जोगलेकर एशिया-प्रशांत क्षेत्र कवर करते सिंगापुर स्थित बैंक के प्रतिनिधि कार्यालय में पदस्थापित रहीं। आप बैंक के यांगून स्थित प्रतिनिधि कार्यालय का पर्यवेक्षण भी कर रही थीं। आप मुंबई में बैंक के पश्‍चिमी क्षेत्रीय प्रतिनिधि कार्यालय की प्रमुख भी रही हैं और पश्‍चिमी भारत में एक्ज़िम बैंक की गतिविधियों के लिए उत्तरदायी रही हैं। इस दौरान, आप बैंक के ऋण और सेवा कार्यक्रमों के अतिरिक्त अंतरराष्‍ट्रीय एजेंसियों, उद्योग संगठनों और व्यापार निकायों के साथ चर्चा के लिए भी उत्तरदायी रहीं।

सुश्री मेघना जोगलेकर कॉमर्स ग्रैजुएट हैं। आपने के.जे. सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़ एंड रिसर्च, मुंबई से अंतरराष्‍ट्रीय व्यवसाय (इंटरनैशनल बिज़नेस) में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा किया है।

महाप्रबंधक

प्रीती थॉमस

सुश्री प्रीति थॉमस ने 2000 में एक्ज़िम बैंक की सेवा ग्रहण की थी और वर्तमान में आप बैंक के विधिक समूह की प्रमुख हैं। आपको परियोजनाओं के लिए स्ट्रक्चर्ड ऋण प्रदान करने और विभिन्न देशों में वित्त अधिग्रहण संबंधी संविदाएं (कॉन्ट्रैक्ट निगोशिएशन) कराने का अच्छा अनुभव है। आपको अंतरराष्ट्रीय कानूनों और उनसे जुड़े मसलों का भी अच्छा अनुभव रहा है। पिछले कुछ वर्षों में आपने विश्व की अग्रणी लॉ फर्मों के साथ अच्छा नेटवर्क बनाया है।

सुश्री थॉमस वॉशिंगटन डी.सी. स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनैशनल फायनैंस के फ्यूचर लीडर्स क्लास ऑफ 2015 कार्यक्रम के लिए भी चुनी जा चुकी हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 40 वर्ष से कम उम्र के ऐसे युवा लीडरों को चिह्नित किया जाता है, जिनकी पूर्व में उल्लेखनीय उपलब्धियां रही हों और उनमें वैश्विक वित्त क्षेत्र का नेतृत्व करने की क्षमता हो।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फायनैंस द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों में आपको संकाय (फैकल्टी) के रूप में आमंत्रित किया जाता है। आप विधिक दस्तावेजीकरण पर बैंक के स्टाफ सदस्यों के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करती रही हैं और इनमें स्वयं प्रशिक्षण देने के साथ-साथ विषय विशेषज्ञों को भी बुलाती रही हैं। आप बैंक से सहायता प्राप्त एक कंपनी के बोर्ड में नामिती निदेशक भी रही हैं।

सुश्री थॉमस ने अपनी लॉ की डिग्री सिम्बायोसिस लॉ कॉलेज, पुणे से प्राप्त की। आपने आईएलएस लॉ कॉलेज, पुणे से कॉर्पोरेट कानून में डिप्लोमा भी किया है। खाली समय में आपको बागवानी करने, पढ़ने और कॉन्टिनैंटल खाना बनाने का शौक है।

महाप्रबंधक

मनीष जोशी

श्री मनीष जोशी को बैंकिंग के विभिन्न कार्यक्षेत्रों में 25 वर्ष से अधिक का अनुभव है। आपने 2011 में एक्ज़िम बैंक जॉइन किया था। वर्तमान में आप बैंक के ऋण मूल्यांकन समूह में कार्यरत हैं। आपने बैंक के कॉर्पोरेट बैंकिंग समूह और नई दिल्ली कार्यालय सहित विभिन्नक समूहों में काम किया है। एक्ज़िम बैंक आने से पहले आप भारतीय स्टेट बैंक में कार्यरत थे, जहां आपने 15 वर्ष के अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न स्थानों और कार्यालयों / शाखाओं में अपनी सेवाएं दीं। आप इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रैजुएट हैं और भारतीय प्रबंध संस्थान, इंदौर से आपने मास्टर्स डिग्री हासिल की है। आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट भी हैं। फुर्सत के पलों में आपको संगीत सुनना और यात्राएं करना पसंद है।

महाप्रबंधक

अंबरीश भंडारी

श्री अंबरीश भंडारी को बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में दो दशकों से अधिक समय तक कार्य करने का अनुभव है। आप 2007 से एक्ज़िम बैंक से जुड़े हुए हैं और बैंक में विभिन्‍न कार्यभार संभालते हुए विभिन्‍न स्थानों पर कार्यरत रहें हैं। वर्तमान में आप ऋण मूल्यांकन समूह में पदस्थ हैं, जहां आप बैंक के प्रमुख कार्यक्रम – परियोजना निर्यात का नेतृत्व कर रहे हैं। आप बैंक के प्रधान कार्यालय में कॉर्पोरेट बैंकिंग, परियोजना निर्यात, ट्रेजरी और लेखा जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य संभाल चुके हैं। आप बैंक के चेन्‍नै और मुंबई क्षेत्रीय कार्यालयों के भी प्रमुख रहे हैं। बैंक जॉइन करने से पहले श्री भंडारी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और निजी तथा सार्वजानिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों में कार्यरत रह चुके हैं।

श्री भंडारी महर्षि दयानंद सरस्वती विश्‍वविद्यालय, अजमेर से विज्ञान में ग्रेजुएट हैं और आपने राजस्थान विश्‍वविद्यालय से फायनैंस में विशेषज्ञता के साथ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स डिग्री हासिल की है। कॉर्पोरेट ऋण, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कराधान, पूंजी बाजार और परियोजना वित्त में आपकी विशेष रुचि है। खाली समय में आपको पढ़ना, आर्थिक-राजनीतिक डिबेट देखना और यात्राएं करना पसंद है।

महाप्रबंधक

नवेन्दु वाजपेयी

श्री नवेन्दु वाजपेयी महाप्रबंधक के रूप में इंडिया एक्ज़िम बैंक के प्रशासन समूह के प्रमुख हैं। आप मुख्य रूप से सामान्य प्रशासन, एस्टेट प्रबंधन और बैंक संबंधी प्रोक्योरमेंट के पर्यवेक्षण जैसे आपके उत्तरदायित्व संभाल रहे हैं। साथ ही, आप बैंक के राजभाषा समूह की गतिविधियों का पर्यवेक्षण और समन्वय भी कर रहे हैं, जिसमें हिंदी को संघ की राजभाषा के रूप में बढ़ावा देने, विभिन्‍न हितधारकों के साथ समन्वय करने और बैंक में विभिन्‍न स्तरों पर हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए एक अनुकूल परिवेश बनाने जैसी गतिविधियां शामिल हैं।

श्री वाजपेयी ने भारत और विदेशों में, विभिन्‍न सेमिनारों और बैठकों में बैंक का प्रतिनिधित्व किया है। आप भारतीय रिज़र्व बैंक की बैंकिंग शब्दावली समिति के सदस्य हैं, जिस पर बैंकिंग के पारिभाषिक शब्दों को हिंदी में तैयार करने का जिम्मा है। आप HNSC विश्‍वविद्यालय और मुंबई विश्‍वविद्यालय के बोर्ड ऑफ स्टडीज़ के सदस्य हैं और उद्योग विशेषज्ञ के रूप में शामिल हैं और विभिन्‍न पाठ्यक्रमों और अकदामिक गतिविधियों के लिए अध्ययन सामग्री निर्धारित करने में योगदान देते हैं।

वर्ष 2006 में एक्ज़िम बैंक जॉइन करने से पहले श्री वाजपेयी को बैंक ऑफ बड़ौदा और रक्षा मंत्रालय में काम करने का अनुभव रहा है। आपको कुल 26 वर्षों से अधिक का अनुभव है। आपने हिंदी अनुवाद में विशेषज्ञता के साथ लखनऊ विश्‍वविद्लाय से मास्टर्स डिग्री ली है। भाषा और संचार आपकी रुचि के क्षेत्र हैं।

महाप्रबंधक

बख़्तावर पटेल

सुश्री बख़्तावर एफ. पटेल ने 2005 में इंडिया एक्ज़िम बैंक जॉइन किया था। विविध क्षेत्रों में आपकी बहुमुखी विशेषज्ञता रही है। बैंक में लेखा, कराधान, एमआईएस, ऋण निगरानी, बैंक गारंटियों और विदेशी मुद्रा संसाधनों जैसे क्षेत्रों में आपका अनुभव रहा है। बैंक के लिए समुराय बॉन्ड, उरीदाशी बॉन्ड और निन्जा ऋण जारी करने सहित लैंडमार्क वित्तीय ट्रांज़ैक्शनों में सुश्री पटेल का उल्लेखनीय योगदान रहा है। इसके अलावा, यूरोपीय निवेश बैंक (ईआईबी), एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और अंतरराष्‍ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) जैसी प्रतिष्‍ठित बहुपक्षीय एजेंसियों से ऋण निष्पादन को सुगम बनाने में आपका रणनीतिक कौशल और वैश्‍विक परिप्रेक्ष्‍य परिलक्षित होता है।

बैंक के भीतर मजबूत लेखा फ्रेमवर्क को परिष्कृत करने और स्थापित करने में सुश्री पटेल का उल्लेखनीय योगदान रहा है। इंडिया एक्ज़िम बैंक जॉइन करने से पहले, आप ‘शार्प एंड टैनन’ की प्रतिष्‍ठित लेखा फर्म में चार्टर्ड अकाउंटैंट के रूप में जुड़ी हुई थीं।

सुश्री पटेल मुंबई विश्‍वविद्यालय से वाणिज्य (कॉमर्स) में स्‍नातक हैं। आपने मुंबई विश्‍वविद्यालय के प्रतिष्‍ठित इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटैंट्स ऑफ इंडिया से प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही, आपने इसी संस्थान से इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स ऑडिट में डिप्लोमा भी किया है।

महाप्रबंधक

तृप्ति म्हात्रे

सुश्री तृप्ति म्हात्रे वाणिज्य में स्‍नातक और चार्टर्ड अकाउंटैंट हैं।

सुश्री म्हात्रे ने 2003 में एक्ज़िम बैंक जॉइन किया था और आपको परियोजना वित्त, व्यापार वित्त, क्रेता ऋण, ऋण-व्यवस्था, पुनर्वित्त, विदेशी बैंकों / विकास वित्त संस्थाओं को क्रेडिट लाइन, ट्रेज़री एवं लेखा, ऋण परिचालन और संसाधन जुटाने जैसे बैंक के विभिन्‍न कार्यकलापों को संभालने का अनुभव है।

वर्तमान में सुश्री म्हात्रे बैंक के व्यापार सुगमीकरण समूह की प्रमुख हैं और आप तुलनात्मक रूप से नए और उच्चतर जोखिम वाले भौगोलिक क्षेत्रों के साथ भारत का व्यापार के लिए बैंक द्वारा की गई पहल व्यापार सहायता कार्यक्रम का उत्तरदायित्व संभाल रही हैं। इससे पहले, आप बॉन्ड निर्गमों, द्विपक्षीय ऋणों और प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए राष्‍ट्रीय-अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में बैंक के संसाधन जुटाने संबंधी गतिविधियों का कार्यभार संभाल चुकी हैं। आप बैंक के ईएसजी फ्रेमवर्क की स्थापना में शामिल रही हैं और आपने जनवरी 2023 में जारी हुए बैंक के पहले संपोषी बॉन्ड में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा, आपने भारतीय और विदेशी बैंकों के साथ-साथ ऋण और पुनर्वित्त पोर्टफोलियो के तहत द्विपक्षीय निधियन एजेंसियों के साथ भी सुदृढ़ बैंकिंग संबंध बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है।

ऋण-व्यवस्था समूह में अपने कार्यकाल के दौरान, सुश्री म्हात्रे ने विदेशी संप्रभु उधारकर्ताओं के साथ भी सुदृढ़ संबंध बनाए रखे। ट्रेज़री एवं लेखा समूह में अपने कार्यकाल के दौरान, आपको बैंक की बैंलेंस शीट प्रबंधन और ऋण परिचालनों का भी अनुभव रहा है।

गायन, संगीत सुनना और यात्राएं करना आपकी रुचि के विषय हैं।

महाप्रबंधक

शैलेश प्रसाद

श्री शैलेश प्रसाद संपोषी उद्यम एवं निर्यात विकास समूह के प्रमुख हैं। इस समूह के जरिए निर्यात की संभावनाओं वाले ऐसे भारतीय उद्यमों को सहयोग प्रदान किया जाता है, जिन्हें नवोन्‍मेषी तकनीकी, उत्पाद और प्रक्रिया का इस्तेमाल कर विस्तार दिया जा सकता है। यह सहयोग ऋण, इक्‍विटी और तकनीकी सहायता के जरिए प्रदान किया जाता है। इससे पहले आप ऋण मूल्यांकन समूह का हिस्सा थे। आप बैंक के मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय के प्रमुख भी रहे हैं।

श्री प्रसाद को बैंक में व्यवसाय विकास, ग्राहक संबंध प्रबंधन, क्रेडिट अंडरराइटिंग और प्रशासन, परियोजना वित्त, विदेशी निवेश वित्त, व्यापार वित्त, संरचित वित्त, एसएमई-कृषि वित्तपोषण, अधिग्रहण वित्तपोषण, उत्पाद विकास और सलाहकारी सेवाएं क्षेत्र में 22 से अधिक वर्षों का अनुभव है।

आपने बैंक के वाशिंगटन डीसी और जोहान्सबर्ग प्रतिनिधि कार्यालयों में भी अपनी सेवाएं दी हैं। श्री प्रसाद ने ‘निर्यात ऋण संबंधी अंतरराष्‍ट्रीय कार्य समूह’ पर बहुपक्षीय बैठकों में बैंक का प्रतिनिधित्व किया है। आप ‘रवांडा में व्यापार स्पर्धात्मकता बढ़ाने हेतु निर्यात ऋण एवं बीमा के लिए संस्थागत क्षमता विकास’ संबंधी परामर्श कार्य का भी हिस्सा रहे हैं।

श्री प्रसाद ने बनारस हिंदू विश्‍वविद्यालय से कृषि विज्ञान में स्‍नातक डिग्री और दिल्ली विश्‍वविद्याल से बिजनेस इकनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हासिल की है। आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के सर्टिफाइड एसोसिएट भी हैं। समसामयिक विषयों पर पढ़ने के शौकीन श्री प्रसाद खेल प्रेमी और धावक भी हैं।