खरीदारों के लिए ऋण यानी क्रेता ऋण

संभावनाओं के विस्तार की नई राह

क्रेता ऋण यानी खरीदारों के लिए कर्ज| यह हमारी अनूठी ऋण सुविधा है जो भारतीय निर्यातकों को कारोबार की अपार संभावनाओं वाली नई दुनिया में कदम रखने को प्रोत्साहित करती है| दरअसल, यह ऐसी सुविधा है जिसके जरिए विदेशी खरीदार भारतीय निर्यातक के पक्ष में एक एल सी (साखपत्र) खोल सकता है और भारत से माल एवं सेवाएं आस्थगित भुगतान (एक निश्चित समयसीमा में कभी भी भुगतान) शर्तों पर आयात कर सकता है| यह साखपत्र एक तरह की गारंटी है कि खरीदार ने कोई चूक की भी तो निर्यातक को उसका पैसा बैंक देगा|

निर्यातक को इससे दो फायदे हैं| एक तो अंतरराष्ट्रीय व्यापार में लेन-देन के लिए उसकी संव्यवहार लागत घटती है और उसकी जटिलताएं भी कम हो जाती हैं| दूसरा, भारतीय निर्यातक को अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रतिस्पर्द्धा का मौका मिलता है और वह कारोबार बढ़ाने के लिए अपनी कार्यशील पूंजी का अच्छा इस्तेमाल कर सकता है| यदि भारतीय कंपनियां अपने आयात के वित्तपोषण के लिए क्रेता ऋण चाहती हैं तो वे दूसरी अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं से प्रतिस्पर्द्धात्मक लाइबोर दरों पर इसका लाभ उठा सकती हैं| हम जो क्रेता ऋण देते हैं वह सिर्फ भारतीय माल और सेवाओं के निर्यात के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकता है|

मुख्य बातें

  • विदेशी खरीदारों को भारत से माल आयात करने के लिए ऋण| लघु एवं मध्यम उद्योगों से निर्यात को सुगम बनाते हैं|

  • आस्थगित ऋण भुगतान पर पूंजीगत वस्तुओं या सेवाओं का वित्तपोषण| यानी एक तय समयसीमा के भीतर भुगतान करने की सुविधा|

  • आस्थगित ऋण भुगतान को नकदी भुगतान में बदलकर भारतीय निर्यातकों को जोखिम रहित भुगतान मुहैया कराना|

  • विदेशी खरीदार की तरफ से भारतीय निर्यातकों को अग्रिम भुगतान की सुविधा|

  • यह वित्तपोषण लेन-देन आधारित या ऋण चुकाए जाने के साथ स्वतः बदल जाने वाली या रिन्युएबल लिमिट के रूप में उपलब्ध|

  • भारतीय कंपनी की एक से ज्यादा विदेशी सहायक कंपनियों को दिया जा सकता है|

  • चूंकि यह गैर साखपत्रीय (एलसी) लेन-देन होता है, इसलिए इसमें साखपत्र शुल्क की भी बचत हो जाती है|

विदेशी खरीदार को फायदेः

  • परियोजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन के लिए मध्यम और लंबी अवधि की वित्तपोषण सुविधाएं|

  • मेजबान देश में ऊंची ब्याज दरों के मुकाबले प्रतिस्पर्द्धी और आकर्षक ब्याज दरें|

पात्रताः

  • क्रेता ऋण ऐसी विदेशी परियोजना कंपनी को दिया जाता है जो परियोजना के क्रियान्वयन का जिम्मा भारतीय परियोजना निर्यातक को देना चाहती है|

  • भारत से निर्यात होने वाली सभी तरह की परियोजनाओं और सेवाओं के लिए ऋण उपलब्ध|

  • नई सुविधाओं के विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार या विस्तार, सार्वजनिक या निजी परियोजनाओं में प्लांट या इमारतों का सर्वेक्षण, वास्तु और परामर्श जैसी पेशेवर सेवाओं के लिए भी ऋण उपलब्ध है|

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें|

एक्ज़िम से
फायदे

  • विदेशी खरीदारों को मध्यम और लंबी अवधि के ऋण लेने में समर्थ बनाता है|

  • मेजबान देश की ऊंची ब्याज दरों के मुकाबले प्रतिस्पर्द्धी ब्याज दर|

  • भारतीय निर्यातकों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहुंचने में मदद|

  • भारतीय निर्यातक अपनी कार्यशील पूंजी को अपने प्रमुख कारोबार को बढ़ाने में उपयोग कर सकते हैं|

जरूरी दस्तावेजों की सूची
  • भारतीय निर्यातक से भुगतान का अनुरोध पत्र, जिसमें जहां रकम भेजी जानी है उसका विवरण हो|

  • शिपिंग दस्तावेज की नॉन-निगोशिएबल प्रतिलिपि|

  • निर्यात संविदा मूल्य की प्रतिपूर्ति संबंधी वचन पत्र|

  • संवितरण के अंतर्गत कंसाइनमेंट मूल्य की ट्रस्ट रसीद|

  • क्रेता ऋण भुगतान सुविधा के तहत पात्र मूल्य के संवितरण और भारतीय निर्यातक को उसके माल या सेवाओं के भुगतान हेतु उधारकर्ता की ओर से प्राधिकार पत्र|

एन ई आई ए के तहत क्रेता ऋण

राष्ट्रीय निर्यात बीमा खाता (एन ई आई ए) वाणिज्य मंत्रालय द्वारा स्थापित एक ट्रस्ट है| इसका प्रशासन ईसीजीसी लिमिटेड के जिम्मे है| हम भारत के परियोजना निर्यात को परंपरागत और विकासशील देशों के नए बाजारों में बढ़ावा देने के लिए एन ई आई ए के तहत क्रेता ऋण उपलब्ध कराते हैं, जिन्हें मध्यम और लंबी अवधि के आधार पर आस्थगित ऋण की जरूरत होती है| इस अनूठे वित्तपोषण कार्यक्रम के तहत हम संप्रभु विदेशी सरकारों और सरकारी स्वामित्व वाली संस्थाओं को भारतीय माल एवं सेवाओं के आयात के लिए आस्थगित ऋण शर्तों पर मध्यम तथा लंबी अवधि के लिए ऋण मुहैया कराते हैं|

प्रक्रियाः

इस कार्यक्रम के तहत भारतीय परियोजना निर्यातकों को उनकी परियोजना की फंडिंग के लिए जरूरत के अनुसार वित्तीय सहायता दी जाती है| इससे उनकी बैलेंस शीट पर कोई असर नहीं पड़ता है अर्थात् ऋण क्रेता के खाते में प्रदर्शित होता है| इसका फायदा यह होता है कि कंपनी आने वाले व्यावसायिक और राजनीतिक खतरों से निश्चिंत होकर अपनी परियोजना को पूरा करने पर फोकस कर सकती है|

पात्रता

  • एक्ज़िम बैंक भारतीय निर्यातक की जिम्मेदारी के बिना सीधे विदेशी क्रेता को ऋण प्रदान करता है|

  • उधारकर्ता विदेशी संप्रभु सरकार या सरकार के स्वामित्व वाली इकाई होनी चाहिए|

  • ऋण की राशि सामान्य तौर पर संविदा मूल्य की 85 फीसदी से ज्यादा नहीं होती है|

  • विदेशी सरकार के अलावा अन्य उधारकर्ताओं के लिए उस देश की संप्रभु सरकार द्वारा गारंटी|

  • उधारकर्ता के सेंट्रल बैंक से गारंटी, यथा लागू|

  • अलग-अलग मामलों में अनुबंध के मुताबिक कोई अन्य प्रतिभूति|

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें|

एक्ज़िम से
फायदे

  • अनूठा वित्तपोषण कार्यक्रम|

  • भारतीय निर्यातकों के लिए एक तरह से बीमा कवर का काम करता है|

  • भारतीय कंपनियों को नए बाजारों में पहुंचने में मदद करता है|

  • सरकार की गारंटी|

  • Project Exports

    Other Financial PRODUCTS

    TEST TITLE

    Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's standard dummy text ever since the 1500s, when an unknown printer took a galley of type and scrambled

    READ MORE
  • RELATED CASE STUDIES

    Other Financial PRODUCTS

    OTHER FINANCIAL PRODUCTS

    Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's standard dummy text ever since the 1500s, when an unknown printer took a galley of type and scrambled

    READ MORE
  • INSIGHTS

    Other Financial PRODUCTS

    OTHER FINANCIAL PRODUCTS

    Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's standard dummy text ever since the 1500s, when an unknown printer took a galley of type and scrambled

    READ MORE