एक्ज़िम बैंक में आपको न सिर्फ शुरू से ही चुनौतीपूर्ण काम करने का सुअवसर मिलेगा, बल्कि आप देश के चंद सबसे प्रतिभाशाली, मेधावी, मेहनती और स्मार्ट लोगों के साथ एक ऐसे माहौल में काम कर रहे होंगे, जो सीखने और तरक्की करने दोनों ही लिहाज से मददगार साबित होगा। आपका काम दिलचस्प परियोजनाओं और प्रतिष्ठित ग्राहकों के इर्द-गिर्द रहेगा, जिनकी चुनौतीपूर्ण मांगें हर रोज आपके भीतर एक नया कौशल, ज्ञान और अनुभव पैदा कर रही होंगी।

RESULTS OF WRITTEN TEST FOR RECRUITMENT 2018 WILL BE PUBLISHED SHORTLY

भर्तियां खुली हैं / परिणाम

परिचय

समान स्तर के कई अन्य संगठनों की तुलना में एक्ज़िम बैंक में स्टाफ सदस्यों की दृष्टि से एक छोटी संस्था है। 31 मार्च 2018 तक बैंक में कुल स्टाफ सदस्यों की संख्या 340 है।कार्यालय में उच्चस्तरीय ऑटोमेशन के जरिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि प्रत्येक स्टाफ सदस्य को व्यवस्थित कार्य प्रणाली के जरिए पूरी सूचनाएं समय पर उपलब्ध हों।बैंक के कुल स्टाफ में 290 प्रोफेशनल हैं, जिन्हें बैंक की कार्य प्रणालियों के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों से लिया गया है। इनमें बैंकर, बिजनेस स्कूल ग्रेजुएट, चार्टर्ड अकाउंटैंट, अर्थशास्त्री, इंजीनियर, विधि, मानव संसाधन और कम्यूटर विशेषज्ञ शामिल हैं।

कार्य संस्कृ‍ति

स्थापना के प्रारंभ से ही एक्जिम बैंक में एक अनुकूल एवं चुनौतीपूर्ण कार्य संस्कृति अपनाने को अत्यंत महत्व दिया गया है। इसका उद्देश्य अपने परिचालन क्षेत्र में न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के संगठनों के अनुरूप उत्कृष्टता हासिल करना है। सार्वजनिक क्षेत्र की संस्था होने के बावजूद बैंक द्वारा कार्यसंस्कृति निजी क्षेत्र की अपनाई गई है। इसके कुछ उदाहरण हैं- उच्चस्तनरीय ऑफिस ऑटोमेशन, केबिन फ्री कार्यालय वातावरण, कामकाज में समुचित स्वतंत्रता देने वाली कार्य संस्कृति, संस्था की कार्यप्रणाली में न्यूनतम हाइरार्की तथा निर्णय प्रक्रिया में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के विचारों का शामिल होना। एक्ज़िम बैंक एक अधिकारी उन्मुख संगठन है जिसमें अधिकारी अपने कार्यदायित्व से संबंधित सभी कार्य स्वतंत्र रूप से करते हैं।बैंक की गृह पत्रिका एक्ज़िमिअस तथा वार्षिक सम्मिलन समारोह और खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पारिवारिक पिकनिक जैसी विभिन्न गतिविधियां बैंक में सामूहिकता की भावना का संचार करती हैं। इसके साथ ही अधिकारियों का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करने के लिए एक्ज़िम व्याख्यानमाला के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों एवं ख्यात नाम विद्वानों के व्याख्यान का आयोजन किया जाता है।

हालांकि बैंक द्वारा अपने प्रोफेशनलों के लिए कई प्रकार के पदनाम बनाए गए हैं, लेकिन इनका उददेश्य केवल कार्य दायित्व के निर्धारण के लिए है। काम की विषयवस्तु की भिन्नता से इनका कोई संबंध नहीं है। बाहरी तौर पर इन पदनामों का उद्देश्य केवल प्रोटोकॉल के अनुरूप जानकारियां प्राप्त करने के संदर्भ में है, जबकि आंतरिक रूप से संगठन की कार्य प्रणाली क्षैतिज है, ताकि बाधा रहित आंतरिक संवाद के जरिए तेजी से निर्णय लिए जा सकें।

निर्णय प्रक्रिया

बैंक के कार्यों की जटिलता को देखते हुए प्रभावी एवं त्वरित निर्णय लेने के लिए विभिन्न ज्ञान क्षेत्रों के विशेषज्ञों के सुझावों की जरूरत होती है। इसलिए सभी महत्वपूर्ण निर्णयों में संबंधित विषय के अनुसार बैंक के विभिन्न विशेषज्ञों को शामिल किया जाता है। इससे जोखिमों तथा अवसरों का बेहतर विश्लेषण करने में मदद मिलती है। सामूहिक निर्णय लेने की इस प्रक्रिया में सामूहिक कार्य भावना तथा अंतर वैयक्तिक दक्षताओं का भरपूर इस्तेमाल किया जाता है, ताकि बैंक के विशेषज्ञ मानव संसाधनों का पूरा उपयोग किया जा सके।

ऑफिस ऑटोमेशन एवं प्रौद्योगिकी

बैंक अपने परिचालनों में ऑफिस ऑटोमेशन तथा प्रौद्योगिकी का भरपूर उपयोग करता है। बैंक की यह धारणा है कि इसके मानव संसाधनों का उपयोग मुख्य रूप से उन क्षेत्रों में ही किया जाना चाहिए जहां विशिष्ट‍ प्रकार की दक्षता तथा विवेक के प्रयोग की जरूरत हो। बैंक के कार्मिकों को नवीनतम टेक्नोलॉजी वाले कंपयूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर तथा संचार के अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं। स्टाफ सदस्य इनका उपयोग न सिर्फ अपने दैनिक कामकाज के लिए, बल्कि अपने कार्यनिष्पादन में मात्रात्मक एवं गुणात्मक सुधार के लिए भी करते हैं।

सुविधाएं

एक्ज़िम बैंक अपने कर्मचारियों का पूरा खयाल रखता है। उन्हें सुविधाएं सर्वश्रेष्ठ स्तर की सुविधाएं दी जाती हैं, जो उन्हें अपनी अच्छी जीवनशैली बनाए रखने में मदद करती हैं। इस संबंध में हमारी नीतियां उद्योग में सर्वोत्तम हैं।इन सुविधाओं का उद्देश्य श्रेष्ठ प्रतिभाओं को आकर्षित करना ही नहीं, बल्कि उन्हें अपने साथ बनाए रखना भी है। बैंक खुद कोआकर्षक नियोक्ता बनाए रखने और अपने कर्मचारियों का मनोबल ऊंचा रखने के लिए प्रयासरत रहता है। इसके लिए बैंक अपने कर्मचारियों से निरंतर जुड़े रहने और उनकी प्रतिभा प्रबंधन की दिशा में काम करता रहता है।

हम अपने कर्मचारियों तथा उनके परिवार के आश्रित सदस्यों के लिए व्यापक चिकित्सा बीमा कवर (एक निश्चित सीमा तक) उपलब्ध कराते हैं। छुट्टियों के लाभ, यथा लागू, सभी स्टाफ सदस्यों को मिलते हैं। भारत में किसी भी स्थल पर पर्यटन के लिए एल टी ए सुविधा ली जा सकती है। अपने घर का सपना साकार करने या गाड़ी और कंप्यूटर आदि जैसी जरूरतें पूरी करने के लिए भी विभिन्न लोन दिए जाते हैं।

हमारी सतत शिक्षा योजना आपको अपने कार्यक्षेत्र में और विशेषज्ञता हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करती है। हम अपने कर्मचारियों के सर्वांगीण विकास और स्वास्थ्य का पूरा खयाल रखते हैं और इसके लिए जिमनेशियम, एरोबिक और योग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराते हैं।

एक्ज़िम बैंक में कड़ी मेहनत और संस्था की प्रगति में योगदान को हमेशा पुरस्कृत किया जाता है। आपको विदेशों में भी काम करने के अवसर मिलते हैं।यदि आप मेधावी और प्रतिभावान हैं तथा अच्छा काम करते हैं तो आपको विदेश में किसी कार्यालय का प्रभार भी दिया जा सकता है।

हम अपने मेधावी और प्रतिभावान सहकर्मियों पर गर्व करते हैं।हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी संपदा हैं– हम उनकी प्रतिबद्धता और संस्था की प्रगति में उनके योगदान को पूरा मान देते हैं।

रिजर्वेशन रोस्टर