इंडिया एक्ज़िम फिनसर्व आईएफएससी प्राइवेट लिमिटेड, भारतीय निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एक्ज़िम बैंक) के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। गिफ्ट एसईज़ेड में एक वित्त कंपनी के रूप में स्थापित एक्ज़िम फिनसर्व, अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवाएं केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) के विनियमों के अंतर्गत परिचालित होती है। एक्ज़िम फिनसर्व का प्राथमिक फोकस भारतीय निर्यातकों को व्यापार वित्त और संबंधित सेवाएं प्रदान करना है। इस क्रम में, निर्यात फैक्टरिंग सेवाएं प्रदान करना शुरू कर दिया गया है।
निर्यात फैक्टरिंग व्यापार वित्त (ट्रेड फायनैंस) उत्पाद है। इसमें विक्रेता द्वारा अपनी प्राप्य राशियां (रिसीवेबल्स) एक्ज़िम फिनसर्व जैसी किसी फैक्टरिंग कंपनी को समनुदेशित (असाइन) कर दी जाती हैं और बदले में उन्हें तुरंत कार्यशील पूंजी और लिक्विडिटी मिल जाती है। एक्ज़िम फिनसर्व भारतीय निर्यातकों द्वारा उनके नकदी प्रवाहों के प्रभावी प्रबंधन को सुगम बनाती है, क्योंकि उन्हें आवश्यक फंड मिल जाता है, जो अन्यथा इन्वॉइस और प्राप्य राशियों में फंसा रहता है। एक्ज़िम फिनसर्व और फैक्टरिंग सेवाओं के बारे में विस्तार से जानने के लिए कृपया http://www.eximfinserve.in देखें।