एक्ज़िम बैंक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक शोध वार्षिक (ईरा) सम्मान 2022
एक्ज़िम बैंक, इंडिया द्वारा 06 अक्टूबर, 2022 को आयोजित अवार्ड वेबिनार में सुश्री हर्षा बंगारी, प्रबंध निदेशक ने "एक्ज़िम बैंक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक शोध वार्षिक (ईरा) सम्मान 2022" की विजेता डॉ. कनिका पठानिया को घोषित किया।
सम्मान
एक्ज़िम बैंक ने अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र, व्यापार और विकास तथा संबंधित वित्तपोषण में शोध के लिए वार्षिक सम्मान की स्थापना की है। इस सम्मान का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय अर्थशास्त्र, व्यापार और विकास तथा संबंधित वित्तपोषण में भारतीय नागरिकों द्वारा भारत या विदेश में किसी विश्वविद्यालय या शैक्षिक संस्थान से शोध को बढ़ावा देना है। सम्मान स्वरूप तीन लाख पचास हजार रुपए ( ₹ 3.50 लाख) और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। सम्मान 1989 में शुरू किया गया था।
To know more and to apply for IERA citation 2024
Please visit : https://www.eximbankindia.in/Hindi/iera-award-entry-form.aspx