सुश्री दीपाली अग्रवाल ने एक्ज़िम बैंक की उप प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला

28 जून, 2024: सुश्री दीपाली अग्रवाल ने आज एक्ज़िम बैंक की उप प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले वह बैंक की मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्यरत थीं। उन्हें पिछले 3 दशकों से बैंक के भारत तथा विदेश स्थित कार्यालयों में अलग-अलग भूमिकाओं में कार्य करने का अनुभव है। उन्होंने ट्रेजरी और अकाउंट्स, कॉर्पोरेट बैंकिग, परियोजना निर्यात, संचार और ब्रांड प्रबंधन, ग्रासरूट स्तर के उद्यमों का उत्थान, मानव संसाधन प्रबंधन और रिकवरी जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों में काम करते हुए बैंक के लक्ष्यों को हासिल करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। वह बैंक के पश्‍चिमी क्षेत्रीय प्रतिनिधि कार्यालय और सिंगापुर प्रतिनिधि कार्यालय की भी प्रमुख रही हैं।

सुश्री अग्रवाल, भारतीय कंपनियों की स्पर्धात्मक क्षमताएं बढ़ाने के उद्देश्य से स्थापित किए गए ‘एक्ज़िम बैंक अवॉर्ड फॉर बिजनेस एक्सीलेंस’ की क्‍वालिफाइड मूल्यांकनकर्ता हैं। वह विभिन्‍न क्षेत्रों की कुछ कंपनियों के बोर्डों में नामित निदेशक भी रही हैं। वह नीति निर्माण संबंधी सरकारी स्तर की समितियों में कार्यकारी समूह की सदस्य के रूप में शामिल रही हैं और विभिन्‍न क्षेत्रों में नीतिगत विकास में योगदान देती रही हैं। नूतन पहलों की संकल्पना कर उन्हें क्रियान्वित करते हुए बैंक की ब्रांड छवि और विज़िबिलिटी बढ़ाने के अलावा ग्रासरूट स्तर के दस्तकारों के उत्थान और महिला सशक्तीकरण में भी उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही है। उन्होंने बैंक के आस्ति आधार बनाने, संसाधन जुटाने, आय में वृद्धि करने और बैंक के लिए बड़ी वसूली में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।  

सुश्री अग्रवाल ने मुंबई स्थित ‘जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज़’ से फायनैंस में एमबीए करने के बाद 1995 में बैंक जॉइन किया। वह वाणिज्य में स्‍नातक हैं। वह 2018 में केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के महिला सीनियर लीडरशिप कार्यक्रम का हिस्सा रही हैं। उन्होंने बैंक बोर्ड ब्यूरो द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के वरिष्‍ठ प्रबंधन के लिए आयोजित नेतृत्व विकास कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया है। 

____________________

विस्तृत जानकारी के लिए संपर्क करें: 
श्री गौरव भंडारी
मुख्य महाप्रबंधक, कॉर्पोरेट संचार
केंद्र एक भवन, 21वीं मंजिल, विश्‍व व्यापार केंद्र संकुल, कफ परेड, मुंबई 400 005;
फोन: +91 022-2217 2829;  ई-मेल: ccg@eximbankindia.in