केन्या के नैरोबी में इंडिया एक्ज़िम बैंक के पूर्वी अफ्रीका प्रतिनिधि कार्यालय का शुभारंभ

केन्या के नैरोबी में 31 मई, 2024 को भारतीय निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एक्ज़िम बैंक) के पूर्वी अफ्रीका प्रतिनिधि कार्यालय का शुभारंभ हो गया। इस दौरान केन्या के माननीय प्रधान कैबिनेट सचिव और विदेश व प्रवासी मामलों के कैबिनेट सचिव डॉ. मूसालिया मुडावडी तथा वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव, डॉ. विवेक जोशी, केन्या में भारत की माननीय उच्चायुक्त सुश्री नाम्ग्या सी खाम्पा, और इंडिया एक्ज़िम बैंक की प्रबंध निदेशक, सुश्री हर्षा बंगारी उपस्थित रहीं। 

भारत और पूर्वी अफ्रीका के बीच मर्चैंडाइज़ व्यापार में पिछले दशक में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। यह व्यापार 2013 के 9.7 बिलियन यूएस डॉलर से बढ़कर 2022 में 12.9 बिलियन यूएस डॉलर तक पहुंच गया। भारत से पूर्वी अफ्रीका को निर्यात 2013 के 8.6 बिलियन यूएस डॉलर से बढ़कर 2022 में 9.4 बिलियन यूएस डॉलर तक पहुंच गया।

इंडिया एक्ज़िम बैंक एक शीर्ष वित्तीय संस्था है, जो भारत के अंतरराष्‍ट्रीय व्यापार और निवेश के वित्तपोषण, सुगमीकरण और संवर्धन में प्रवृत्त है। साथ ही, बैंक भारत के आर्थिक राजनयिक संबंधों के तहत नीति निर्माण और परियोजना निर्यात वित्त में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बैंक के कार्यालय केन्या के अलावा, आबिदजान, कोत दि’वार और जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में भी हैं। 

परस्पर व्यापार और निवेश को सहयोग और बढ़ावा देने के क्रम में, अफ्रीकी महाद्वीप पर फोकस करना इंडिया एक्ज़िम बैंक की रणनीति का अहम हिस्सा रहा है। बैंक, अफ्रीका में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक सहभागी संस्था के रूप में प्रयासरत है, और अफ्रीकी क्षेत्र के साथ संबंधों को और सुदृढ़ करने की यह प्रतिबद्धता बैंक की गतिविधियों और कार्यक्रमों में भी दिखाई देती है।

इंडिया एक्ज़िम बैंक ने अपने विदेशी निवेश वित्त कार्यक्रम के तहत अब तक अफ्रीका के 14 देशों में 50 से अधिक कंपनियों द्वारा स्थापित 77 उद्यमों को वित्त प्रदान किया है। बैंक ने अपने व्यापार सहायता कार्यक्रम और अन्य व्यापार सुगमीकरण कार्यक्रमों के तहत अफ्रीका के 18 देशों में 800 मिलियन यूएस डॉलर के लगभग 76 ट्रांज़ैक्शन किए हैं, जिससे भारत के 9 राज्यों के 14 शहरों के 22 भारतीय निर्यातक (10 एमएसएमई सहित) भी लाभान्वित हुए हैं। बैंक द्वारा भारत सरकार की ओर से 42 अफ्रीकी कंपनियों को कुल 12 बिलियन यूएस डॉलर की 200 से ज्यादा ऋण-व्यवस्थाएं प्रदान की जा चुकी हैं। ये ऋण-व्यवस्थाएं अफ्रीका के लोगों की बुनियादी ढांचे तक पहुंच बनाने, उनकी आजीविका में सुधार लाने, कृषि उत्पादकता बढ़ाने, औद्योगिक उत्पादन और सतत विकास को बढ़ाते हुए सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए प्रदान की गई हैं। इससे अफ्रीका और भारत के पारंपरिक और उभरते क्षेत्रों में कंपनियों के लिए व्यवसाय के अवसर बनते हैं और मूल्य शृंखला में बहुत से सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्यम उद्यम उद्यम लाभान्वित होते हैं तथा न केवल रोजगार सृजन होता है, बल्कि ये रोजगार निरंतर बने भी रहते हैं। 

इंडिया एक्ज़िम बैंक की प्रबंध निदेशक सुश्री हर्षा बंगारी ने अपने स्वागत संबोधन में पूर्वी अफ्रीका प्रतिनिधि कार्यालय के शुभारंभ में सहयोग देने के लिए भारत और केन्या सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस नए कार्यालय के जरिए परस्पर सहभागिता को बढ़ाने और द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। 

बैंक के पूर्वी अफ्रीका कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव, डॉ. विवेक जोशी ने कहा कि इस क्षेत्र में इंडिया एक्ज़िम बैंक की मौजूदगी से इस क्षेत्र के साथ-साथ भारत और केन्या के बीच भी व्यापार बढ़ने की उम्मीद है।

कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर केन्या में भारत की माननीय उच्चायुक्त सुश्री नाम्ग्या सी. खम्पा ने इंडिया एक्ज़िम बैंक को बधाई देते हुए उल्लेख किया कि इस क्षेत्र में इंडिया एक्ज़िम बैंक की उपस्थिति केन्या के साथ भारत के मजबूत होते संबंधों का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

केन्या के माननीय प्रधान कैबिनेट सचिव और विदेश व प्रवासी मामलों के कैबिनेट सचिव डॉ. मूसालिया मुडावडी ने कहा कि केन्या पूर्वी अफ्रीका के लिए प्रवेश द्वार है और इस महाद्वीप के उन प्रमुख वित्तीय केंद्रों में से एक है, जो दुनियाभर से व्यापार और निवेश को आकर्षित करते हैं। उन्होंने भारत की बढ़ती आर्थिक शक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उम्मीद जताई कि भारतीय कंपनियां स्थानीय लोगों के लिए रोजगारों का सृजन भी करेंगी।

नैरोबी में इंडिया एक्ज़िम बैंक के पूर्वी अफ्रीका प्रतिनिधि कार्यालय की स्थापना के साथ, इस क्षेत्र में उद्योग, निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के भी जुड़ने की उम्मीद है। इससे भारत, केन्या और इस क्षेत्र के बीच व्यापार और निवेश में वृद्धि होगी। 

इंडिया एक्ज़िम बैंक ने अफ्रीकी विकास बैंक समूह की वार्षिक बैठकों के संबंध में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के रूप में अफ्रीका-भारत भागीदारी दिवस का भी आयोजन किया। यह कार्यक्रम अफ्रीका के विकास में भारत की भूमिका पर केंद्रित रहा। बैंक अफ्रीका-भारत भागीदारी दिवस का आयोजन करता रहा है, जिसकी शुरुआत माराकेच (2013 में) से हुई थी। इसके बाद ये आयोजन किगाली (2014 में), आबिदजान (2015 में), लुसाका (2016 में), अहमदाबाद (2017 में), मलाबो (2019 में), अक्रा (2022 में), और शर्म-अल-शेख (2023 में) हुए। अफ्रीका-भारत भागीदारी दिवस के सभी कार्यक्रम 'भारत के विकास अनुभवों को साझा करने' पर केंद्रित रहे, विशेष रूप से, विकास के सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड के माध्यम से। इस अवसर पर, "पूर्वी अफ्रीका में भारत के लिए आर्थिक अवसर" शीर्षक से बैंक के एक शोध पत्र का भी विमोचन किया गया। इसमें भारत-पूर्वी अफ्रीका संबंधों में व्यापार ट्रेंड, पैटर्न, दिशाओं और निवेश अवसरों का एक व्यापक आर्थिक विश्लेषण किया गया है, जो इन डायनैमिक संबंधों को समझने के लिए एक केंद्रीकृत संसाधन की भूमिका निभाएगा।  

 

_______________________

विस्तृत जानकारी के लिए कृपया संपर्क कीजिएः 
श्री गौरव भंडारी, मुख्य महाप्रबंधक, कॉर्पोरेट संचार समूह, भारतीय निर्यात-आयात बैंक