“मुक्त व्यापार करारों में वित्तीय सेवाएं” विषय पर कार्यशाला

इंडिया एक्ज़िम बैंक ने “मुक्त व्यापार करारों में वित्तीय सेवाएं” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया कि एफटीए वार्ताओं के संदर्भ में वित्तीय सेवाओं की भूमिका और वैश्‍विक व्यापार और आर्थिक विकास पर इनके संभावित प्रभावों पर खुलकर चर्चा की जा सके और इस संबंध में एक बेहतर समझ बने। 

कार्यशाला का उद्घाटन डॉ. विवेक जोशी, सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ. जोशी ने भारत के महत्त्वाकांक्षी निर्यात लक्ष्‍य को रेखांकित किया और कहा कि इसे हासिल करने में भारत की निर्यात रणनीति में वित्तीय सेवाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका होगी। साथ ही, उन्होंने इस दिशा में शिक्षाविदों और विषय विशेषज्ञों के साथ मिलकर काम करते हुए निगोशिएटिंग क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया और कहा कि एक्ज़िम बैंक, भारत सरकार के साथ मिलकर काम करते हुए इस प्रयास में योगदान दे सकता है। 

इंडिया एक्ज़िम बैंक की प्रबंध निदेशक सुश्री हर्षा बंगारी ने अपने स्वागत संबोधन के दौरान कहा कि वित्तीय सेवाओं की मांग वैश्‍विक स्तर पर बढ़ रही है और भारत इस मांग को पूरा कर सकता है। और भारत की वित्तीय सेवाओं के निर्यात को बढ़ाने में इन बढ़ते मुक्त व्यापार करारों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने वित्तीय सेवाओं के निर्यात के प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहे गिफ्ट सिटी की बढ़ती महत्ता को भी रेखांकित किया। 

इस कार्यक्रम के दौरान वित्तीय सेवाएं विभाग, आर्थिक कार्य विभाग, वाणिज्य विभाग के साथ-साथ सेबी, भारतीय रिज़र्व बैंक, पीएफआरडीए और आईआरडीएआई सहित वित्तीय सेवाएं क्षेत्र से जुड़े विनियामकों का प्रतिनिधित्व रहा। 

इस दौरान वाणिज्य विभाग के अपर सचिव ने भारत के विदेश व्यापार विज़न और इसमें वित्तीय सेवाओं की महत्ता पर चर्चा की। कार्यशाला के दौरान दो तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। ये सत्र  डबल्यूटीओ के तहत सेवाओं पर प्रतिबद्धताओं संबंधी शेड्यूलिंग और मुक्त व्यापार करारों पर केंद्रित रहे। इन दोनों सत्रों में अंतरराष्‍ट्रीय व्यापार कानून विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। 

कार्यशाला के दौरान, इंडिया एक्ज़िम बैंक की एक ई-बुक 'अनलॉकिंग अपॉर्चुनिटीज़: ए गाइड टू निगोशिएटिंग फायनैंशल सर्विसेज़ इन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स' का भी विमोचन किया गया। इसमें मुक्त व्यापार करारों से संबंधित विभिन्‍न पहलुओं को कवर किया गया है।

यह कार्यशाला, एफटीए के दायरे में वित्तीय सेवाओं के बहुमुखी आयामों पर एक बेहतर समझ बनाने के क्रम में निरंतर कार्यशील रहने और सहयोग को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता के साथ संपन्‍न हुई।

 

विस्तृत जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:
श्री डेविड सिनाटे, मुख्य महाप्रबंधक, शोध एवं विश्लेषण समूह, भारतीय निर्यात-आयात बैंक, केंद्र एक भवन, 21वीं मंजिल, विश्‍व व्यापार केंद्र संकुल, कफ़ परेड, मुंबई - 400005, फोन: 91-22-22860363, ई-मेल: dsinate@eximbankindia.in