एक्ज़िम बैंक ने भारत सरकार की सहायता से गयाना सरकार को प्रदान की 23.37 मिलियन यूएस डॉलर की ऋण-व्यवस्था

भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्‍ज़िम बैंक) ने भारत सरकार की ओर से गयाना सरकार को 23.37 मिलियन यूएस डॉलर की ऋण-व्यवस्था प्रदान की है। यह ऋण-व्यवस्था देश के रक्षा बल के लिए दो विमानों की खरीद के लिए प्रदान की गई है।

इस ऋण-व्यवस्था करार पर 15 मार्च, 2024 को हस्ताक्षर किए गए। इस पर गयाना सरकार की ओर से वित्त और लोक सेवा के उत्तरदायित्व के साथ प्रेसीडेंट कार्यालय में माननीय वरिष्‍ठ मंत्री, डॉ. आशनी के. सिंह और एक्ज़िम बैंक के उप महाप्रबंधक श्री संजय लांबा ने हस्ताक्षर किए। इस दौरान गयाना में भारत के उच्चायुक्त डॉ. अमित तेलंग उपस्थित रहे।

इस ऋण-व्यवस्था करार पर हस्ताक्षर के साथ ही एक्ज़िम बैंक द्वारा अफ्रीका, एशिया, लैटिन अमेरिका, ओशिआनिया तथा सीआईएस क्षेत्र के 62 देशों को 2.72 बिलियन यूएस डॉलर की ऋण-प्रतिबद्धता के साथ कुल 292 की ऋण व्यवस्थाएं प्रदान की जा चुकी हैं। यह राशि भारत से निर्यातों के वित्तपोषण हेतु उपलब्‍ध है। भारत से निर्यातों को बढ़ावा देने के अतिरिक्त एक्‍ज़िम बैंक की ऋण-व्‍यवस्‍थाएं उभरते बाजारों में भारत की विशेषज्ञता और परियोजना निष्‍पादन क्षमताओं को भी प्रदर्शित करती हैं।

______________________

विस्तृत जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें: श्री विक्रमादित्य उगरा, मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय निर्यात-आयात बैंक, ऑफिस ब्लॉक, टावर-1, 7वीं मंज़िल, एड्जेसेंट रिंग रोड, किदवई नगर (पूर्व), नई दिल्ली – 110023,
फोन :+91-11-24607700
ई- मेल: eximloc@eximbankindia.in
वेबसाइट: www.eximbankindia.in