एक्ज़िम बैंक ने ईरा पुरस्कार 2023 के लिए आमंत्रित की प्रविष्‍टियां

मुंबई, 02 नवंबर, 2023: भारतीय निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एक्ज़िम बैंक) वर्ष 2023 के अपने अंतरराष्‍ट्रीय आर्थिक शोध वार्षिक सम्मान (ईरा सम्मान) के लिए प्रविष्‍टियां आमंत्रित की हैं। ईरा सम्मान अंतरराष्‍ट्रीय अर्थशास्‍त्र, व्यापार और विकास तथा संबंधित वित्तपोषण के क्षेत्र में शोध एवं विश्लेषण को बढ़ावा देने के बैंक के निरंतर प्रयासों को रेखांकित करता है। सम्मान स्वरूप तीन लाख पचास हजार रुपये (3.5 लाख रुपये) की राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। इस सम्मान की स्थापना 1989 में की गई थी। 

प्रविष्‍टि
अंतरराष्‍ट्रीय अर्थशास्‍त्र, व्यापार, विकास और संबंधित वित्तपोषण जैसे क्षेत्रों में भारतीय नागरिकों द्वारा राष्‍ट्रीय मान्यता प्राप्त किसी विश्‍वविद्यालय अथवा भारत या विदेश स्थित किसी शैक्षणिक संस्था से किए गए ऐसे शोध कार्य, जिनके लिए उन्हें डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान कर दी गई हो या उपाधि के लिए उन्हें स्वीकार कर लिया गया हो, इस सम्मान के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। भारत / एक्ज़िम बैंक से संबंधित विषय जैसे विदेश व्यापार, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश, संयुक्त उद्यम, अंतरराष्‍ट्रीय स्पर्धात्मकता, व्यापार और निवेश को प्रभावित करने वाली नीतियां, मौद्रिक और राजकोषीय उपाय जैसे विषय इस सम्मान के लिए विशेष महत्त्व के होंगे। प्रविष्‍टि के रूप में इंडिया एक्ज़िम बैंक द्वारा ऐसी थीसिस ही स्वीकार की जाएंगी, जिनके लिए 1 जनवरी, 2019 से 31 अक्टूबर, 2023 के बीच डॉक्टरेट की उपाधि दे दी गई हो या उस थीसिस को डॉक्टरेट की उपाधि के लिए स्वीकार कर लिया गया हो। ईरा सम्मान 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2023 है। 

विस्तृत जानकारी और ईरा सम्मान 2023 के लिए आवेदन करने हेतु कृपया हमारी वेबसाइट देखिए: 
https://www.eximbankindia.in/Hindi/citations.aspx;
ईमेल: iera@eximbankindia.in