लंदन स्टॉक एक्सचेंज के सस्टेनेबल बॉन्ड मार्केट प्लैटफॉर्म पर लिस्ट हुआ इंडिया एक्ज़िम बैंक का 1 बिलियन यूएस डॉलर का पहला 10 वर्षीय सस्टैनेबिलिटी बॉन्ड

डॉ. विवेक जोशी, सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लंदन स्टॉक एक्सचेंज में मार्केट खोला गया। इस दौरान भारतीय निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एक्ज़िम बैंक) की प्रबंध निदेशक सुश्री हर्षा बंगारी भी उपस्थित रहीं। यह मौका था, इंडिया एक्ज़िम बैंक के 1 बिलियन यूएस डॉलर के पहले 10 वर्षीय सस्टैनेबिलिटी बॉन्ड के लंदन स्टॉक एक्सचेंज के सस्टेनेबल बॉन्ड मार्केट (एसबीएम) प्लैटफॉर्म पर लिस्टिंग का।

भारतीय निर्यात-आयात बैंक (इंडिया एक्ज़िम बैंक) का 1 बिलियन यूएस डॉलर का पहला 10 वर्षीय सस्टैनेबिलिटी बॉन्ड लंदन स्टॉक एक्सचेंज के सस्टेनेबल बॉन्ड मार्केट प्लैटफॉर्म पर लिस्ट हो गया और इंडिया एक्ज़िम बैंक मार्केट खोलते हुए इस मौके का साक्षी बना। 

इंडिया एक्ज़िम बैंक ने यह बॉन्ड जनवरी 2023 में जारी किया था। इसी के साथ इंडिया एक्ज़िम बैंक 2023 में बाजारों को डॉलर और सस्टैनेबिलिटी बॉन्ड निर्गमों के लिए खोलने वाला पहला भारतीय निर्गमकर्ता बना था। इसके बाद, इस बॉन्ड से प्राप्त आय से वित्तपोषित परियोजनाओं और आस्तियों के मूल्यांकन के बाद जुलाई 2023 में बैंक को ‘एक्सटर्नल पोस्ट इशूएंस रिव्यू’ का दर्जा मिला। इस सस्टैनेबिलिटी बॉन्ड के ‘एक्सटर्नल पोस्ट इशूएंस रिव्यू’ का दर्जा मिलना इस बात का परिचायक है कि सभी परियोजनाओं की समीक्षा में पाया गया कि उनमें ‘बॉन्ड की आय के उपयोग’ से संबंधित मानदंडों का अनुपालन हुआ है और यह बैंक के पर्यावरणीय, सामाजिक गवर्नैंस (ईएसजी) फ्रेमवर्क में निर्धारित प्रतिबद्धताओं के अनुरूप है। लंदन स्टॉक एक्सचेंज ने सम्यक जांच के बाद एक्ज़िम बैंक के सस्टैनेबिलिटी बॉन्ड को अपने सस्टेनेबल बॉन्ड मार्केट (एसबीएम) प्लैटफॉर्म पर लिस्ट करने के लिए क्‍वालिफाय घोषित किया। 

इस अवसर पर वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय के सचिव श्री विवेक जोशी ने कहा, “वित्तीय क्षेत्र में भारत और यूके के बीच हालिया घटनाक्रम और सहयोगात्मक प्रयासों से निरंतर सहयोग और वृद्धि के लिए एक मजबूत बुनियाद तैयार हो गई है। आज इंडिया एक्ज़िम बैंक के 1 बिलियन यूएस डॉलर के पहले 10 वर्षीय सस्टैनेबिलिटी बॉन्ड की लंदन स्टॉक एक्सचेंज के सस्टेनेबल बॉन्ड मार्केट (एसबीएम) प्लैटफॉर्म पर लिस्टिंग अपने आप में महत्त्वपूर्ण है। यह संपोषी विकास के लिए परस्पर सहयोग की हमारी प्रतिबद्धता का परिचायक है।”

इंडिया एक्ज़िम बैंक की प्रबंध निदेशक, सुश्री हर्षा बंगारी ने कहा, “लंदन स्टॉक एक्सचेंज में आज बाज़ार खोलना हमारे लिए हर्ष की बात है। लंदन स्टॉक एक्सचेंज के साथ हमारा सहयोग 2017 में शुरू हुआ था। आज बैंक के 4.7 बिलियन यूएस डॉलर के 7 निर्गम लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हैं। इस भागीदारी से हमारे बॉन्डों को बेहतर विज़िबिलिटी मिली है। साथ ही, अधिक पूंजी और विस्तृत निवेशक आधार तक पहुंच बनी है। हमारा पहला सस्टैनेबिलिटी बॉन्ड सस्टेनेबल फायनैंस में सर्वश्रेष्‍ठ वैश्‍विक पद्धतियों के अनुरूप काम करने के हमारे निरंतर प्रयासों का परिणाम है।” 

इंडिया एक्ज़िम बैंक के उप प्रबंध निदेशक, श्री तरुण शर्मा ने कहा कि “भारत की निर्यात ऋण एजेंसी के रूप में और ईएसजी के लिए हमारी प्रतिबद्धता के क्रम में, हमने अपने परिचालनों के हर पहलू में सस्टैनेबिलिटी को एकीकृत करने के लिए अपनी नीतियों को परिष्कृत किया है और अपनी आंतरिक प्रक्रियाओं को सुदृढ़ बनाया है। साथ ही, हम व्यापार वित्त में भी अपना सहयोग दे रहे हैं, जो संयुक्त राष्‍ट्र के छह सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप है।”

बैंक के ईएसजी फ्रेमवर्क की ‘सेकेंड पार्टी ओपिनियन’ (एसपीओ) द्वारा समीक्षा की गई है। इस फ्रेमवर्क की पुष्‍टि ‘विश्‍वसनीय और प्रभावी’ फ्रेमवर्क के रूप में की गई है। साथ ही, यह इंटरनैशनल कैपिटल मार्केट असोसिएशन (ICMA) द्वारा प्रशासित सस्टैनेबिलिटी बॉन्ड दिशानिर्देश 2021, ग्रीन बॉन्ड सिद्धांत 2021 और सामाजिक बॉन्ड सिद्धांत 2021; लोन मार्केट असोसिएशन, एशिया पैसिफिक लोन मार्केट असोसिएशन और लोन सिंडिकेशन एंड ट्रेडिंग असोसिएशन द्वारा प्रशासित हरित ऋण (ग्रीन लोन) सिद्धांत 2021 और सामाजिक ऋण सिद्धांत 2021 के अनुरूप है। 

बैंक ने अपने इस बॉन्ड को लंदन स्टॉक एक्सचेंज के अलावा इंडिया इंटरनैशनल एक्सचेंज (आईएफएससी) लिमिटेड (इंडिया आईएनएक्स) के जीएसएम ग्रीन प्लैटफॉर्म और अफ्रीनेक्स लिमिटेड (अफ्रीनेक्स) के अफेक्स ग्रीन प्लैटफॉर्म पर भी लिस्ट किया है, जो सामाजिक, हरित और संपोषी वित्तपोषण के लिए एक अलग प्लैटफॉर्म है। यह बॉन्ड सिंगापुर एक्सचेंज सिक्योरिटीज़ ट्रेडिंग लिमिटेड में भी लिस्टेड है। 

विस्तृत जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें:
सुश्री दीपाली अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय निर्यात-आयात बैंक, केंद्र एक भवन, 21वीं मंज़िल, विश्‍व व्यापार केंद्र संकुल, कफ़ परेड, मुंबई 400005; 

फोनः +91-22-22172601; ईमेलः tag@eximbankindia.in.